इतनी खतरनाक है भारत की  ये स्पैड्रेल एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल 9M113 Konkurs  एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल है 

भारत के पास रूस की बनाई ये एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल 15,140 की संख्या में मौजूद हैं.  

इन्हें भारतीय सेना ने बीएमपी-2 इन्फैन्ट्री वाहनों पर तैनता करने के लिए मंगाया था. 

हालांकि ये ट्राइपॉड से भी दागी जा सकती है और कंधे से भी. इसे 1970 में डिजाइन किया गया था. 

 इसकी मिसाइल का वजन 14.6 किलोग्राम है.  

लॉन्चिंग पोस्ट का वजन 22.5 किलोग्राम है. मिसाइल की लंबाई 45 इंच है.  

इसमें 2.7 किलोग्राम हीट वॉरहेड लगाया जाता है. इसकी ऑपरेशनल रेंज 70 मीटर से लेकर 4 किलोमीटर तक है.  

यह 208 मीटर प्रति सेकेंड की गति से चलती है. इसे दुनिया के 2 दर्जन से ज्यादा देश इस्तेमाल करते हैं 

ऐसी ही मजेदार वेब स्टोरी के लिए स्टोरी Like जरूर करे