इस गेम ने क्राउडफंडिंग के जरिए करीब 0.50 अरब डॉलर जुटाए थे. ये गेम 2014 में रिलीज होने वाली थी

लेकिन पिछले करीब 10 साल से इसके नाम पर ही काम चल रहा था.

इसका अल्फा वर्जन खेलने को मिलेगा जिसे डाउनलोड के लिए फ्री कर दिया गया है.

इसे डाउनलोड कर व खेल सकते हैं. स्टार सिटीजन एक ओपन-वर्ल्ड स्पेस एक्सप्लोरेशन गेम है.

ये गेम फिलहाल एक इवेंट के तहत फ्री है जिसका नाम इंटरगैलेक्टिक एयरोस्पेस एक्सपो है. इसमें नए लोगों को गेम खेलने का और वर्चुअल स्पेसशिप उड़ाने का मौका दिया जा रहा है.

स्टार सिटीजन का गेम स्टोर इसका एक स्टारर पैक भी बेचता है जिसकी कीमत 1000 पाउंड तक हो सकती है

इसका एक सस्ता स्टारर पैक भी है जो 45 पाउंड का है जिसमें 3 महीने का इंश्योरेंस मिलता है

सभी  प्रकार की न्यूज़ देखे