Suzuki Burgman Street EX क्यों है इतनी खास, जाने खूबीयां 

Suzuki Burgman Street EX की भारतीय बाजार में 1.12 लाख रुपये, एक्स-शोरूम की शुरुआती कीमत है। 

Suzuki Burgman Street EX, Burgman लाइन-अप में टॉप-स्पेक वेरिएंट है। 

नए Burgman Street EX में 10 इंच यूनिट के बजाय 12 इंच का बड़ा व्हील (100/80-12) मिलता है। 

इसमें साइलेंट स्टार्टर सिस्टम और ऑटो इंजन स्टार्ट/स्टॉप फंक्शन मिलता है। 

फ्यूल एफिशिएंसी को बढ़ावा देने के लिए इसमें सुजुकी की नई इको परफॉर्मेंस अल्फा (SEP-α) तकनीक भी मिलती है। 

बर्गमैन स्ट्रीट EX को तीन रंगों में पेश किया गया है

Suzuki Burgman Street EX में 124cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन है। 

सभी  प्रकार की न्यूज़ देखे