भारत vs अफगानिस्तान : विराट कोहली ने जड़ा शतक , T20 Asia Cup 2022 2019 के बाद विराट कोहली ने मारी फिर से सेंचुरी
भारत vs अफगानिस्तान: एशिया कप 2022 में विराट कोहली ने भारत तथा अफगानिस्तान के मैच में 122 रन बनाकर अपना शतक पूरा किया है।
जबकि अफगानिस्तान की टीम ने 111 रन बनाए। तथा भारतीय टीम ने 212 रन बनाकर 101 रनों से मैच अपने नाम कर लिया।
इस मैच में विराट कोहली ने अपने कैरियर के क्षेत्र में शतक के साथ एशिया कप का समापन किया।
भारतीय टीम ने भारत vs अफगानिस्तान के मैच में कुल 20 ओवरों में केवल 2 विकेट खोए।
पूरे मैच में 212 रन बनाए और 101 रनों से भारतीय टीम अफगानिस्तान के खिलाफ मैच जीत गई।
भारतीय टीम की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने सबसे अधिक विकेट लिए। उन्होंने 5 विकेट लिए।
2019 के बाद विराट कोहली ने 1020 दिनों के बाद फिर से 122 रन बनाकर शतक लगा दिया है। विराट कोहली का यह 71 वा इंटरनेशनल शतक मारा जा रहा है।
भारतीय टीम की ओपनिंग के लिए विराट कोहली तथा राहुल पार्टनरशिप में 119 रन मारा।