जिसे बेंच पर बैठाया,धोनी ने हीरो बना  वही आखिरी गेंद पर छक्का जड़ दिलाई जीत

भारत के युवा खिलाड़ी राजवर्धन हेंगरगेकर ने देश के 50 ओवरों के घरेलू टर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी में किया है

उनके इस कारनामे की बदौलत महाराष्ट्र ने रोमांचक मुकाबले में बंगाल को तीन विकेट से हरा दिया

बंगाल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट खोकर 279 रन बनाए. महाराष्ट्र ने आखिरी गेंद पर ये लक्ष्य हासिल कर लिया.

दरअसल, महाराष्ट्र को जीत के लिए आखिरी गेंद पर चार रनों की जरूरत थी और राजवर्धन ने इस गेंद पर छक्का मार दिया और अपनी टीम को शानदार जीत दिला दी

इससे पहले राजवर्धन ने अपनी गेंद से भी काफी प्रभावित किया. उन्होंने सात ओवर गेंदबाजी की जिसमें 43 रन दिए और दो विकेट झटके.

इसमें एक विकेट बंगाल के लिए शतक जमाने वाले सलामी बल्लेबाज सुदीप कुमार घरामी का था. इसके अलावा राजवर्थन ने अनुस्तूप मजूमदार को भी पवेलियन भेजा

सुदीप ने अपनी 127 रनों की शतकीय पारी में 132 गेंदों का सामना किया और एक चौका और दो छक्के मारे. उनके अलावा शाहबाज अहमद ने 64 गेंदों पर 62 रनों की पारी खेली. अपनी पारी में उन्होंने एक चौका और तीन छक्के मारे. अंत में रितिक चटर्जी ने 17 गेंदों पर नाबाद 22 रन बनाए.

सभी  प्रकार की न्यूज़ देखे