Chinaजे-10 लड़ाकू विमान की ये है speed देख रह जायेंगे आप भी दंग 

चीनी वायु सेना के पास सबसे ज्यादा संख्या में जे-10 लड़ाकू विमान हैं।

यह विमान इजरायल के आईएआई लवी की कॉपी है। चीन ने इसे 2005 में पहली बार पेश किया था।

जे-10 भारत के तेजस के जैसे डेल्टा विंग, कैनार्ड डिजाइन वाला सिंगल-इंजन मल्टीरोल फाइटर जेट है।

जे-10 में 11 हार्डपॉइंट, एक एक्टिव इलेक्ट्रॉनिकली स्केन्ड एरे रडार और एक 23 एमएम की गन लगाई गई है

यह लड़ाकू विमान मैक 2 की स्पीड से लगभग 60,000 फीट की ऊंचाई तक उड़ान भर सकता है।

जे-10 की 488 यूनिट चीनी वायु सेना

नौसेना के एविएशन विंग में तैनात हैं।

ऐसी ही मजेदार वेब स्टोरी के लिए स्टोरी Like जरूर करे