Chinaजे-16 लड़ाकू विमान की ये है speed देख रह जायेंगे आप भी दंग 

चीन का जे-16 लड़ाकू विमान रूसी सुखोई 30एमकेके की कॉपी है

चीन ने जे-16 को 2015 में चीनी वायु सेना में शामिल किया था। इसे जे-11 का अपग्रेडेड वेरिएंट बताया जाता है।

जे-11 एयर सुपीरियॉरिटी वाला लड़ाकू विमान है, जबकि जे-16 एक मल्टीरोल फाइटर जेट है।

इस लड़ाकू विमान में 30मिमी का गन भी लगा हुआ है.

इसके अलावा इसमें मिसाइलों को लगाने के लिए 12 हार्डपाइंट्स बने हुए हैं।

इसमें दुश्मन के ठिकानों और लक्ष्यों को ढूंढने के लिए एक्टिव इलेक्ट्रॉनिकली स्केन्ड एरे रडार लगाया गया है।

वर्तमान में चीनी वायु सेना और नौसेना में जे-16 के 150 से भी ज्यादा यूनिट तैनात हैं।

ऐसी ही मजेदार वेब स्टोरी के लिए स्टोरी Like जरूर करे