इतनी खतरनाक है भारत की  ये स्नाइपर एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल 9M119 Svir   एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल है

भारतीय सेना के पास 25 हजार 9M119 Svir (AT-11 Sniper) एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइलें हैं.  

इसे रूस ने बनाया था. लेकिन अब इसका निर्माण भारत में ही हो रहा है. इसे भारत, रूस, चीन, सर्बिया और दक्षिण कोरिया की सेनाएं उपयोग कर रही हैं. 

एक मिसाइल का वजन 16.5 से 17.2 किलोग्राम है. 

इसमें 4.5 किलोग्राम का टैंडम हॉलो चार्ज वॉरहेड लगता है 

 इसकी फायरिंग रेंज 4 से 5 किलोमीटर है. यह करीब 980 किलोमीटर प्रति घंटा होती है. 

 इसे 125 मिलिमीटर स्मूथबोर गन से लॉन्च किया जाता है 

यह लेजर गाइडेड मिसाइल है यानी जहां लेजर पड़ेगी, वहीं ये मिसाइल जाकर बर्बादी कर देगी. 

ऐसी ही मजेदार वेब स्टोरी के लिए स्टोरी Like जरूर करे