भारतीय सेना के पास स्पाइक MR और स्पाइक एलआर एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइलों की संख्या 400 से ज्यादा है.
स्पाइक को इजरायल ने बनाया है. 1981 से दुनिया भर के अलग-अलग देशों में इसकी तैनाती है.
इसके तीव वैरिएंट्स हैं- स्पाइक-ईआर, स्पाइक एमआर/एलआर और स्पाइक एसआर. लंबाई 3.11 फीट से 5.6 फीट तक होती है
ऐसी ही मजेदार वेब स्टोरी के लिए स्टोरी Like जरूर करे