भारत की ये स्पाइक एलआर-2  एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल है इतनी खतरनाक 

भारतीय सेना के पास स्पाइक MR और स्पाइक एलआर एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइलों की संख्या 400 से ज्यादा है. 

भारतीय एयरफोर्स ने Mi-17 हेलिकॉप्टर्स के लिए स्पाइक-एनएलओएस (Spike-NLOS) मंगाए हैं 

स्पाइक को इजरायल ने बनाया है. 1981 से दुनिया भर के अलग-अलग देशों में इसकी तैनाती है. 

9 से ज्यादा युद्धों में उपयोग किया जा चुका है. 

अब तक 28,500 से ज्यादा यूनिट्स बन चुके हैं.  

इसके तीव वैरिएंट्स हैं- स्पाइक-ईआर, स्पाइक एमआर/एलआर और स्पाइक एसआर. लंबाई 3.11 फीट से 5.6 फीट तक होती है 

30 सेकेंड में लॉन्च होने के लिए तैयार हो जाती है. 15 सेकेंड में फिर रीलोड हो जाती है. फायरिंग रेंज 1.5 से 25 किलोमीटर है 

ऐसी ही मजेदार वेब स्टोरी के लिए स्टोरी Like जरूर करे