डिफेंस सेक्टर से जुड़ा एक ऐसा स्टॉक जो शेयर मार्केट में धूम मचा रहा है।
1 साल के अंदर इस स्टॉक ने अपने निवेश को 350% से भी अधिक का रिटर्न दिया है
कंपनी के शेयर शुक्रवार को 1.43% की गिरावट के साथ बंद हुए थे।
कंपनी के शेयर का 1 साल का सबसे निचला स्तर ₹175.15 का है और ऊंचा स्तर ₹911.40 का है।
कंपनी का मार्केट कैप 7000 करोड से भी ज्यादा का है
JOIN WHATSAPP GROUP
कंपनी में प्रो मोटर्स की होल्डिंग 57.45% की है, FII की 3.47% और पब्लिक की 39.08% की है
Zen technology limited में 1 महीने के दौरान 38% की तेजी देखने को मिली है
कंपनी को कारोबार डिफेंस सेक्टर से जुड़ा है जो की डिफेंस सेक्टर के लिए ड्रोन बनाने का कार्य करती है
कंपनी के शेयर में इतनी तेजी आने के बावजूद भी अभी भी बताई जा रही है कि इसमें और भी तेजी आ सकती है
कंपनी के शेयर में निवेश करने से पहले अपनी रिसर्च और अपने एक्सपर्ट की राय जरूर ले ले
रेल विकास से जुड़े इस स्टोक ने दिया महज एक साल में 303% का रिटर्न