रेल विकास से जुड़ा एक ऐसा स्टॉक जो 1 साल से अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दे रहा है

कंपनी के शेर का 1 साल का सबसे निचला स्तर ₹30.55 का है और ऊंचा स्तर ₹146.65 का है

सोमवार को कंपनी के शेयर 0.67% की गिरावट के साथ 125.25 में बंद हुए थे

Rail vikas Nigam limited में पब्लिक होल्डिंग मात्र 18.62% की है।

वही पर Rail vikas Nigam limited में प्रोमोटर्स की होल्डिंग 72.84% की है ओर विदेशी कंपनियों की 3.10% की है

join whatsapp group

5.44% की हिस्सेदारी DII & MF की है

Rail vikas Nigam limited का मार्केट कैप 26000 करोड से भी ज्यादा का है

इसी के साथ कंपनी पर भारी-भरकम कर्ज भी है जो ₹6441 करोड का है