शुक्रवार (25 नवंबर, 2022) को मस्क ने कहा कि ट्विटर अपनी प्रीमियम सेवा को अगले हफ्ते फिर चालू करने का प्लान बना रहा है।
इस सर्विस के तहत सोशल मीडिया मंच पर यूजर्स को अलग-अलग रंगों के ‘टिक्स’ ऑफर किए जाएंगे।
मस्क ने शुक्रवार को कहा कि नई पेशकश के तहत कंपनियों को ‘गोल्ड-टिक’, सरकारी खातों को ‘ग्रे’ और सेवा के लिए भुगतान करने वाले व्यक्ति, चाहे वे कोई हस्ती हों या नहीं, उन्हें ‘ब्लू-टिक’ मिलेगा।
ट्विटर ने पहले अपनी इस प्रीमियम सेवा को सस्पेंड कर दिया था। मूल रूप से सरकारी संस्थाओं, निगमों, मशहूर हस्तियों और मंच की ओर से वेरिफाइड पत्रकारों के नाम से फर्जी खातों को रोकने के लिए ‘ब्लू-टिक’ दिया जाता था।
इससे पहले, मस्क ने कहा कि वह सस्पेंड खातों को ‘‘माफी’’ दे रहे हैं। मस्क ने ‘पोल’ के नतीजों के बाद लिखा, ‘‘ लोगों ने अपना फैसला सुना दिया है।
लोगों की आवाज, भगवान की आवाज है।’’ हालांकि, ऑनलाइन सुरक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि मस्क के इस फैसले से उत्पीड़न, अभद्र भाषा और गलत सूचना के प्रसार में वृद्धि होगी
सभी प्रकार की न्यूज़ देखे