इसके अलावा बैटरी पर भी काफी काम किया गया है और बैकअप के मामले में ये जोरदार साबित होने वाला है.
वीवो एक्स90 और एक्स90 प्रो के साथ एक जैसा डिस्प्ले और रिजॉल्यूशन दिया गया है. इस स्मार्टफोन के साथ ट्रिपल कैमरा सिस्टम मिला है जो 50 मेगापिक्सल सोनी आईएमएक्स866 मेन लेंस के साथ आता है.
2एक्स ऑप्टिकल जूम और 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड लेंस भी मिला है. जोरदार सेल्फी के लिए वीवो ने एक्स90 के साथ 32 मेगापिक्सल कैमरा दिया है. इस स्मार्टफोन को 4870 एमएएच बैटी दी गई है
वीवो की नई स्मार्टफोन सीरीज का ये सबसे महंगा मोबाइल होगा जिसके साथ 6.78 इंच का एमोलेड पैनल मिला है, ये डिस्प्ले 120एचजैड रिप्रेश रेट के साथ आता है और इसका टच बहुत जोरदार है
वो एक्स90 प्रो प्लस के साथ क्वाड कैमरा सिस्टम मिला है जो 50 मेगापिक्सल आईएमएक्स 989 मेन लेंस, 50 मेगापिक्सल आईएमएक्स 759 पोट्रेट लेंस, 48 मेगापिक्सल
अल्ट्रा वाइड लेंस और 64 मेगापिक्सल टेलीफोटो सेंसर के साथ आता है. यहां भी 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है.
सभी प्रकार की न्यूज़ देखे