चीन के पास दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी वायु सेना है। चीनी वायु सेना में स्ट्रैटजिक बॉम्बर्स के साथ स्टील्थ तकनीक से लैस लड़ाकू विमान और ड्रोन शामिल हैं
चीन ने 1992 से 2015 के बीच रूस से कई Su-27, Su-30MKK, और Su-35 लड़ाकू विमान खरीदे थे
चीन ने 2004 में जे-11 को बनाना बंद कर दिया है। अब इसका एक अपग्रेडेड वेरिएंट जे-11बी को बनाया जा रहा है
ऐसी ही मजेदार वेब स्टोरी के लिए स्टोरी Like जरूर करे