चीन के पास कौन-कौन से लड़ाकू विमान, जानें ड्रैगन की हवाई ताकत

चीन के पास दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी वायु सेना है। चीनी वायु सेना में स्ट्रैटजिक बॉम्बर्स के साथ स्टील्थ तकनीक से लैस लड़ाकू विमान और ड्रोन शामिल हैं

चीनी वायु सेना का जे-11 रूसी सुखोई एसयू-27 की लाइसेंस कॉपी है

चीन ने 1992 से 2015 के बीच रूस से कई Su-27, Su-30MKK, और Su-35 लड़ाकू विमान खरीदे थे

जे-11 विमान 30एमएम की गन से लैस होता है। इसमें मिसाइलों के लिए 10 हार्डपाइंट्स बने होते हैं,

यह लड़ाकू विमान 2 मैक की टॉप स्पीड से लगभग 60000 फीट की ऊंचाई तक उड़ान भर सकता है

चीन ने 2004 में जे-11 को बनाना बंद कर दिया है। अब इसका एक अपग्रेडेड वेरिएंट जे-11बी को बनाया जा रहा है

वर्तमान में चीनी वायु सेना और नौसेना में कुल 297 जे-11 विमान तैनात हैं।

ऐसी ही मजेदार वेब स्टोरी के लिए स्टोरी Like जरूर करे