जे-15 एक एयरक्राफ्ट कैरियर से उड़ान भरने में सक्षम एयरक्राफ्ट है।
वर्तमान में चीनी नौसेना में 34 J-15 लड़ाकू विमान मौजूद हैं।
यह विमान अपनी कैटेगरी में काफी भारी है, ऐसे में चीन के दो स्की जंप वाले एयरक्राफ्ट कैरियर से उड़ान भरने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
ऐसी ही मजेदार वेब स्टोरी के लिए स्टोरी Like जरूर करे