Chinaजे-20 लड़ाकू विमान से क्यों डरते है सभी देश 

चीन के पास पांचवी पीढ़ी का जे-20 लड़ाकू विमान भी है

यह विमान स्टील्थ तकनीक से लैस है

चीन पूरी दुनिया में अमेरिका के बाद दूसरा ऐसा देश है,

जिसने पूरी तरह स्टील्थ तकनीक से लैस पांचवी पीढ़ी के लड़ाकू विमान बनाने का दावा किया है

हालांकि, रूस का भी दावा है कि उसका एसयू-57 पांचवी पीढ़ी का स्टील्थ लड़ाकू विमान है। J-20 की बेसिक रेंज 1,200 किलोमीटर है

जिसे 2,700 किलोमीटर तक बढ़ाया जा सकता है।

यह लड़ाकू विमान 66000 फीट की ऊंचाई तक उड़ान भर सकता है।

ऐसी ही मजेदार वेब स्टोरी के लिए स्टोरी Like जरूर करे