एक्सपर्ट ने कहा E-Commerce से जुड़ा यह स्टॉक जाएगा ₹115 के पार

Zomato company  जो कि इस बार घाटे से मुनाफे के आई है, कंपनी मुनाफे में आते ही एक्सपर्ट ने buy रेटिंग दी है

जेम फाइनेंशियल ने जोमैटो कंपनी के शेयर को लेकर ₹115 से 120 का टारगेट प्राइस दिया है

इसी के साथ मोतीलाल ओसवाल ने अपने एक नोट में जोमैटो कंपनी के शेयर की प्राइस ₹110 तय की है

कंपनी के शेयर शुक्रवार को लगभग 2% की गिरावट के साथ 89.35 पर जाकर बंद हुए थे

कंपनी के शेयर का 1 साल का सबसे निचला स्तर ₹44.35 का है और ऊंचा स्तर ₹102.85 का है।

Zomato कंपनी का मार्केट कैप 76880 करोड से भी ज्यादा का है

जोमैटो के शेयर को लेकर 25 में से 8 एक्सपेक्ट ने buy रेटिंग दी है और 13 ने strong Buy rating दी है

एक्सपर्ट ने कहा E-Commerce से जुड़ा यह स्टॉक जाएगा ₹115 के पार